योग क्या है? योग का हमारे जीवन पर प्रभाव
योग क्या है? योग का हमारे जीवन पर प्रभाव मेरे एक मित्र ने मुझसे पूछा। आप साहित्य चिंतन करते रहते हैं, चिंतन पर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं। तो आपका आज का विषय क्या है? मैंने उनसे पूछा अभी तो मैंने विषय का निर्णय नहीं लिया है, लेकिन आपके मन में कोई शंका हो तो आप पूछ सकते हैं। मेरे मित्र ने कहा योग क्या है? योग का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है? योग क्या है? योग आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है। योग का हमारे जीवन पर प्रभाव योग हमारे मस्तिष्क को तनावमुक्त और शांतचित्त रखने में मदद करता है। योग से हाई ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मदद मिलती है, तनाव कम होता है और मोटापा नियंत्रित होता है। इसके साथ ही व्यक्ति का रक्तसंचार सुचारु रूप से संचालित होता है, जिसका प्रभाव तन ही नहीं बल्कि मन पर भी पड़ता है। जैसे सफलता अकेले नहीं आती वह अपने साथ अभिमान को लेकर भी आती है और यही अभिमान हमारे दुखों का कारण बन जाता है। ऐसे ही असफलता भी अकेले नहीं आती, वह भी अपने साथ निराशा को लेकर आती है और निराशा प्रगति पथ में एक बड़ी बाधा उत्पन्न कर देती है। यद्यपि...