ठंड का प्रकोप

ठंड का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है। पिछले 3 दिनों से धूप का नामोनिशान नहीं है। तापमान प्रतिदिन गिरता जा रहा है। आज तापमान लगभग 10 और 11 डिग्री के बीच है। ठंड की वजह से बाहर निकलना दूभर हो गया है।

सफेद चादर में लिपटी कोहरे की धुंध

ले आई ठंड की कैसी चुभन,

कोहराम करती वो सर्द हवाएं

छोड़ जाती बर्फ से ठंडी सिहरने,

कोहरे का साया भी ऐसा गहराया

सूरज की लाली भी ना बच पाया,

अंधेरा घना जब धुंधलालाया

रात के सन्नाटों ने ओस बरसाया,

कैसी कहर ये ठंड की पड़ी

जहां देखो दुबकी पड़ी है जिंदगी,


Translation-

The cold weather has increased a lot. There is no sign of sunshine since last 3 days. The temperature is falling day by day. Today the temperature is somewhere between 10 and 11 degrees. It is difficult to go out because of the cold.

Thank you.

टिप्पणियाँ